ऐसे घरों में भूल से भी नहीं लगाएं तुलसी का पौधा, कंगाली नहीं छोड़ेगी पीछा

Shraddha Jain
Oct 26, 2023

तुलसी का पौधा

अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है और सुबह-शाम उसकी पूजा की जाती है.

सकारात्‍मक ऊर्जा

तुलसी का पौधा सकारात्‍मकता और समृद्धि देता है.

तुलसी लगाने के नियम

धर्म शास्‍त्रों में घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं.

घर में रहेगी बरकत

इन नियमों का पालन करने से घर में सुख, शांति और बरकत रहती है.

इन घरों में ना लगाएं तुलसी

वैसे तो घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है, लेकिन हर किसी को अपने घर में तुलसी नहीं लगाना चाहिए.

होगी हानि

यदि नियम विरुद्ध जाकर इन घरों में तुलसी लगाई जाए तो भारी कष्‍ट और हानि झेलनी पड़ती है.

नॉनवेज बनता हो

जिन घरों में तामसिक भोजन यानी कि नॉनवेज बनता हो, वहां तुलसी गलती से भी ना लगाएं.

शराब का सेवन

इसी तरह जिन घरों में शराब लाई जाती हो और उसका सेवन किया जाता हो, वहां भी तुलसी ना लगाएं.

नाराज होंगी लक्ष्‍मी जी

ऐसे घरों में तुलसी लगाने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और गरीबी छा जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story