अपने ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से इस मूलांक के लोग झेलते हैं मुसीबतें!

Saumya Tripathi
Oct 13, 2023

अंक शास्‍त्र में व्‍यक्ति के मूलांक के आधार पर पर्सनालिटी, भविष्‍य, करियर, आर्थिक स्थिति आदि बताई जाती है.

अंक ज्‍योतिष के अनुसार आज हम मूलांक 5 वाले जातकों की खासियतें जानते हैं.

बुद्धिमान-

अंक शास्‍त्र के मुताबिक मूलांक 5 वाले जातक पैदाइशी तौर पर बुद्धिमान होते हैं.

कारक-

मूलांक 5 के स्‍वामी बुध हैं और धन, बुद्धि, संवाद, व्यापार के कारक हैं.

व्यापार और नौकरी-

अगर मूलांक 5 के जातक व्‍यापार करते हैं तो उन्‍हें सफलता प्राप्त होती है. वहीं नौकरी करने वाले जातक ऊंचा पद पाते हैं.

चुनौतियां-

मूलांक 5 के जातक जिंदगी में चुनौतियों को स्‍वीकारने और उन्‍हें पार करने में म‍ाहिर होते हैं.

हालांकि कभी- कभी इन्हें अपने ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से कई मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है.

खुशमिजाज-

मूलांक 5 के जातकों की पर्सनालिटी वैसे तो आम होती है लेकिन उनका खुशमिजाज स्‍वभाव उन्‍हें खास बनाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story