सूरज को जल चढ़ाने से क्यों होती है उम्र लंबी

Oct 27, 2023

सूरज को जल चढ़ाने का रिवाज़

पौराणिक काल से भारत में सूरज को जल चढ़ाने का रिवाज़ है.

स्नान के बाद जल चढ़ाना

जिसमें पहले लोग नदियों में स्नान करने के बाद सूर्य देवता को जल चढ़ाते थे.

सूरज को जल चढ़ाना

वही आज लोग नहाने के बाद आंगन या छत से सूरज को जल चढ़ाते हैं.

सूरज को जल चढ़ाते वक्त

दरअसल सूरज को जल चढ़ाते वक्त सुनहरी किरणे हमारे शीतल जल से होकर गुज़रती है.

जल से सूरज की स्वच्छ किरणे

जल के कारण सूरज की किरणों और स्वच्छ और लाभकारी हो जाती है.

लाभकारी किरणें

लाभकारी किरणों सीधे हमारे हृदय पर पड़ती हैं जिससे हमें कभी दिल की बीमारी नही होती.

शरीर और मस्तिष्क में ताज़गी

इसके अलावा सुबह सूरज को जल चढ़ाने से हमारे शरीर और मस्तिष्क में ताज़गी आती है.

ग्रहों की शांति

इससे हमारे ग्रह भी शांत होते हैं

VIEW ALL

Read Next Story