घर का वास्तु दोष दूर करता है मोर पंख, जानिए कैसे?

Zee News Desk
Sep 24, 2023

मोर पंख के फायदे-

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने से बुरी शक्तियों का प्रवेश घर में बंद हो जाता है.

सकारात्मक ऊर्जा-

यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का काम करता है.

देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती-

मोर को धन की देवी लक्ष्मी और विद्या की देवी सरस्वती के साथ जोड़कर देखा जाता है.

ज्ञान और धन-

इसलिए मोर पंख को घर की सही दिशा में रखने से ज्ञान और धन दोनों ही बढ़ते हैं.

वैवाहिक जीवन-

वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए बेडरूम में मोर पंख रखना चाहिए. इससे तनाव भी कम होता है.

नवग्रह दोष-

कुंडली में नवग्रह दोष होने पर मोर पंख घर की पूर्वी और उत्तर पश्चिम की दीवार पर लगा दें.

शत्रु कमजोर-

सुबह उठकर मोर पंख को चलते पानी मे प्रवाहित करने से आपका शत्रु कमजोर हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story