पितृ दोष का साफ संकेत है घर में उगा ये पौधा

समस्‍याएं देता है पितृ दोष

पितृ दोष का होना जीवन में ढेरों समस्‍याओं का कारण बनता है. धन हानि, तंगी, गृह क्‍लेष, बीमारी आदि झेलनी पड़ती है.

पितृ दोष निवारण

यदि समय पर पितृ दोष का निवारण ना किया जाए तो परिवार में वंश वृद्धि रुक जाती है.

विवाह में देरी

घर के युवाओं का विवाह नहीं होता है. परिवार तबाह हो जाता है.

घर में पीपल उगना अशुभ

पितृ दोष को कई संकेतों से पहचाना जा सकता है, जिसमें से एक अहम लक्षण है घर में पीपल का उगना.

पितृ दोष का संकेत

यदि घर में पीपल का पौधा उग आए या बार-बार उगे तो यह पितृ दोष का साफ संकेत है.

पितृ दोष उपाय

ऐसी स्थिति में पितृ दोष निवारण के उपाय कर लेने चाहिए.

सार्वजनिक जगह पर लगाएं पीपल

साथ ही पीपल के पौधे को सम्‍मान पूर्वक घर से हटाकर किसी सार्वजनिक स्‍थान पर लगा देना चाहिए.

पीपल की करें पूजा

पीपल के पेड़ की पूजा करना कई देवी-देवताओं की कृपा दिलाता है, लेकिन घर में पीपल का पेड़ या पौधा होना बहुत अशुभ होता है.

पीपल को नष्‍ट ना करें

ध्‍यान रखें कि पीपल के पेड़ को उखाड़कर फेंके नहीं, बल्कि उसकी पूजा करके नई जगह रोप दें.

VIEW ALL

Read Next Story