कभी ना कभी जरूर अमीर बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग

Shraddha Jain
Oct 29, 2023

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में हर मूलांक की कुछ ना कुछ खास बातें बताई गई हैं.

मूलांक 9

ऐसा ही एक मूलांक है 9, जिसके जातक खूब अमीर बनते हैं.

पाते हैं सम्‍मान

साथ ही ये लोग समाज में मान-सम्‍मान, रुतबा भी पाते हैं.

नंबर 9

किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 9 होता है.

हर चुनौती करते हैं पार

वे अपने साहस और ताकत की दम पर हर चुनौती से पार पा लेते हैं.

बनते हैं अमीर

ये लोग खूब जमीन-जायदाद के मालिक बनते हैं. अमीर बनते हैं.

मददगार

अपने सगे-संबंधियों की मदद करते हैं.

होते हैं अहंकारी

अहंकार के कारण भाई-बहन और लव पार्टनर से रिश्‍ते बिगाड़ लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story