सपने में पितरों का दिखना शुभ या अशुभ, क्‍या पितृ दोष से है संबंध?

Shraddha Jain
Sep 11, 2023

सपने में पितृ देखना

सपने में पितरों को देखना कई तरह के शुभ या अशुभ संकेत देता है.

पितृ पक्ष के सपने

खासतौर पर पितृ पक्ष के दौरान सपने में पितरों को देखना बहुत महत्‍वपूर्ण इशारा है.

सपने में पूर्वज देखना

यदि सपने में बार-बार पूर्वज दिखें तो यह इशारा है कि उनकी कोई इच्‍छा अधूरी रह गई है.

पितरों के लिए करें दान-पुण्‍य

ऐसे में पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए उनके नाम से दान-पुण्‍य करें.

सपने में पूर्वजों का मुस्‍कुराना

यदि सपने में पूर्वज मुस्‍कुराते हुए दिखें तो यह शुभ संकेत है. यह बताता है कि पितरों ने आपका श्राद्ध स्‍वीकार कर लिया है.

प्रसन्‍न हैं पूर्वज

यदि सपने में पूर्वज शांत-सौम्‍य दिखें तो यह बताता है कि पूर्वज प्रसन्‍न हैं और जल्‍द ही आपको अच्‍छी खबर मिल सकती है.

परिवार के मोह में हैं पितर

यदि सपने में पूर्वजों को अपने बेहद करीब देखें तो यह इशारा है कि पितृ परिवार का मोह छोड़ नहीं पाए हैं.

पितरों के लिए करें अनुष्‍ठान

ऐसा सपना आने पर पितृ पक्ष में अनुष्‍ठान करें, अमावस्‍या के दिन उनके नाम की धूप छोड़ें. गाय को रोटी खिलाएं.

करें पितृ दोष के उपाय

सपने में पूर्वज नाराज या रोते हुए दिखें तो संभल जाएं यह पितृ दोष का संकेत है. इसके जल्‍द उपाय कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story