पितृ पक्ष में भूलकर न खरीदें ये 3 चीजें, मुश्किल में आ जाएगी जिंदगी!

Zee News Desk
Sep 23, 2023

पितृ पक्ष का पखवाड़ा

भारत में पितृ पक्ष का पखवाड़ा पितरों को समर्पित होता है जिनमें उनके नाम से हम पूजा-दान करते हैं.

सामान नहीं खरीदना

शास्त्रों में कहा गया है कि पितृ पक्ष में हमें कई सामान नहीं खरीदना चाहिए.

खरीदने पर मनाही

पितृ पक्ष में नई गाड़ी, नया मकान, प्लॉट और नए कपड़े समते अन्य चीजों के खरीदने पर मनाही होती है.

खरीदने से बचना

लेकिन ऐसी भी 3 चीजें हैं जिन्हें खरीदने से बचना बहुत जरूरी है.

सरसों का तेल

आपको बता दें कि पितृ पक्ष में किसी भी शख्स को सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए.

माता लक्ष्मी-

माता लक्ष्मी का प्रतीक झाड़ू में इस वक्त घर नहीं लाना चाहिए, वरना माता कंगाल बना देती हैं.

नमक-

तीसरी और अंतिम चीज है नमक, पितृ पक्ष के दौरान नमक भी नहीं खरीदना चाहिए.

त्रिदोष

पितृ पक्ष में इन चीजों को खरीदने से 'त्रिदोष' कहा गया है. हालांकि, पितरों को अर्पित करने के लिए से सभी सामान आप खरीद सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story