श्राद्ध में अगले 15 दिनों तक गलती से भी न करें ये 7 काम, वरना पैसे-सेहत से हो जाएंगे बर्बाद

पितृ पक्ष का महत्व

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व माना जाता है.

श्राद्ध की अवधि

नवरात्रों से ठीक पहले श्राद्ध 15 दिनों तक चलते हैं.

मांगलिक कार्य वर्जित

पितृ पक्ष के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं.

भोग-विलास की चीज

जब तक श्राद्ध चलें, तब तक भोग-विलास की कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए.

लोहे के बर्तन

पितृ पक्ष के दौरान लोहे के बर्तन खरीदना अशुभ माना जाता है.

गृह प्रवेश से बचें

श्राद्ध के दौरान शादी, सगाई या गृह प्रवेश से बचना चाहिए.

मांस-मदिरा

श्राद्ध में मांस-मदिरा खाने की पूरी तरह मनाही होती है.

बाल- दाढ़ी

श्राद्ध में बाल काटने या दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए.

साधुओं का अपमान

पितृ पक्ष में दूसरों का विशेषकर साधुओं का अपमान कतई न करें.

दूसरों की भूमि

दूसरी के भूमि पर बैठकर कभी भी तर्पण या श्राद्ध नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story