अनार का पौधा लगाने से होगा चमत्कार, बस सही दिशा में करें पूजा

Zee News Desk
Aug 07, 2023

धन

अनार का पौधा लगाने से धन के देवता खुश होते है, लेकिन क्या आप जानते है की अनार का पौधा किस दिशा में लगाते ही भगवान खुश हो जाए, आइये हम बताते है

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण में अनार का पौधा लगाना शुभ फलदायी होता है

ग्रह दोषों

इस पौधे को लगाने से कई तरह के ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है

अनार के फूल

भगवान शिव को अनार के फूल को शहद में डुबोकर अर्पित करें. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है.

पौधा खरीदने

अनार का पौधा खरीदने से आपके घर धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा बानी रहती है

सुख-समृद्वि

अनार का पौधा घर में लगाने से आपकी सभी परेशानी दूर होती है और आपके घर में सुख-समृद्वि आती है

अनार का फूल

अनार का फूल को चढ़ाने से भगवान खुश होते है और हर मनोकामना पूरी होती है

अनार का पौधा लगाए

अगर आप बेफिजूल की करने से बचना चाहते है तो अपने मुख्य द्वार पर अनार का पौधा लगाए

जानकारी

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story