पुंजिकस्थला

हनुमान जी की मां पूर्व जन्म में पुंजिकस्थला नाम की सुंदर अप्सरा थीं. इन्हें श्राप था कि प्रेम होने पर ये वानरी बन जाएंगी.

Zee News Desk
Jun 05, 2023

मेनका

मेनका ने ऋषि विश्वामित्र की तपस्या भंग की थी. और उनसे शादी कर ली थी. और अपने कर्त्तव्य को पूरा करके वापस इंद्रलोक लौट गई थीं.

रम्भा

रंभा भी सुंदर अप्सरा थी. इनका विवाह इंद्र पुभ नलकुबेर से हुआ था.

प्रम्लोचा

प्रम्लोचा ने ऋषि कंड्डू की तपस्या भंग की थी. जिस श्राप के कारण उन्हें 907 साल तक पृथ्वी पर रहना पड़ा था.

उर्वशी

उर्वशी की उत्पत्ति नारायण की जंघा से मानी जाती है. इन्होंने अपना प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप दिया था.

पूर्वचित्ति

घृताची की खूबसूरती निहराने से वेदव्यास कामाशक्त हो गए थे. जिसके चलते शुक देव की उत्पत्ति हुई थी.

तिलोत्तमा

तिलोत्तमा की खूबसूरती में दो असूर भाई- सुंद और उपसुंद ने एक-दूसरे को मार गिराया था.

अनुम्लोचा, कृतस्थली, घृताची, वर्चा-

ये 4 अन्य अप्सराएं थी. जिन्होंने इंद्र देव के कहने पर ऋषियों की तपस्या को भंग किया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story