लड्डू गोपाल का इन 6 चीजों के बिना अधूरा है श्रृंगार

Zee News Desk
Aug 24, 2023

जन्माष्टमी तिथि-

जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.

जन्मोत्सव-

साल 2023 में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव 06 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा.

लड्डू गोपाल का श्रृंगार-

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है, इस दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है, जिस दौरान कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

वस्त्र -

लड्डू गोपाल को पीले, हरे या लाल रंग के कपड़े पहनाएं. उन्हें रंग-बिरंगे वस्त्र पसंद हैं.

बांसुरी -

कान्हा की सबसे प्रिय बांसुरी है, उनका श्रृंगार बांसुरी के बिना अधूरा माना जाता है.

चंदन का टीका-

बाल गोपाल को चंदन का टीका लगाएं. इससे आपके जीवन में शीतलता बनी रहेगी.

वैजयंती माला-

लड्डू गोपाल को मोती की माला या वैजयंती माला पहनाएं. इसके अलावा आप फूलों की माला भी पहना सकते हैं.

मोर मुकुट-

बाल गोपाल को मोरमुकुट बहुत प्रिय है, इसलिए उन्हें मोर मुकुट जरूर पहनाएं.

नजर का टीका-

बाल गोपाल की छवि इतनी मोहक है कि उन्हें तैयार करने के बाद नजर का टीका जरूर लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story