महिलाएं क्यों नहीं काटती हैं कद्दू?

Zee News Desk
Aug 26, 2023

कद्दू से कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. इसके साथ ही कद्दू में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.

कद्दू से कई सारी मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं. इसलिए हिंदू धर्म में महिलाएं कद्दू नहीं काटती हैं.

पहले घर का कोई पुरुष कद्दू को काटता है, उसके बाद ही महिला इसे काट सकती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसका पीछे क्या धार्मिक महत्व है.

मान्यताओं के अनुसार, कद्दू को बड़ा या ज्येष्ठ पुत्र माना जाता है.

मान्यता है कि, कद्दू को काटना बड़े बेटे की बलि देने के समान होता है.

इसलिए कद्दू बनाने से पहले पुरुष इसे काटते हैं, इसके बाद महिलाएं इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट सकती हैं.

ऐसा भी मानना है कि जहां पशु की बलि दी जानी होती है, वहां कद्दू काटा जाता है उसे भी पशु बलि के बराबर माना जाता है.

इसलिए अगर महिलाएं कद्दू काटती हैं तो यह बेटे की बलि देने जैसा माना जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story