इन खास तरीकों से चुटकियों में सजाएं राखी की थाली

Ritika
Aug 30, 2023

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्रेम और उनके प्यार का पवित्र त्यौहार होता है जिसे काफी बेहतरीन तरीको से बनाया जाता है.

रक्षाबंधन पर राखी की थाली

रक्षाबंधन पर राखी की थाली का अपने आप में ही बेहद ही विशेष माना जाता है इसे आप बेहद आसनी से कुछ खास तरीको से सजा सकती हैं.

चीजों का ध्यान

राखी की थाली में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे दीपक, राखी, मिठाईयां ,नारियल,गंगाजल, तिलक ये चीज जरुर रखें.

काफी खास तरीकों

आप राखी की थाली को काफी खास तरीकों से सजा सकते हैं जिससे देखने में भी काफी बेहतर लगे.

रेट गोटेदार कपड़े

आप अपनी राखी की थाली को रेट गोटेदार कपड़े से सजाकर थाली की साइड में लेस लेकर भी लगा सकते हैं.

सितारे भी पूरे थाली में लगा सकते हैं

आप चाहे तो थाली को और अधिक सजाने के लिए सितारे भी पूरे थाली में लगा सकते हैं थाली में स्वास्तिक बना लें.

समानों को रख दीजिए

उनमें बेहतर तरीके से सभी समानों को रख दीजिए और फुल भी थोड़ा सा रख दीजिए.

काफी खूबसूरत

आप चाहे तो फूलों से भी राखी की थाल को सजा सकते हैं ये भी काफी खूबसूरत लगेगी.

गुलाब के फूलों से थाली

गुलाब के फूलों को थाली में चिपकाकर पूरी तरह से सजा दीजिए.

VIEW ALL

Read Next Story