क्या नोएडा के इस गांव में हुआ था रावण का जन्म? जानें सच्चाई

Prachi Tandon
Oct 24, 2023

पूरे देश में दशहरा का पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन ग्रेटर नोएडा के पास बसे एक गांव में दशहरा नहीं मनाया जाता.

रावण का जन्म

मान्यताओं के अनुसार, रावण का जन्म आज के ग्रेटर नोएडा के पास एक गांव में हुआ था.

कहां हुआ जन्म?

ऐसी मान्यताएं हैं कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के करीबन 15 किमी दूर बसे बिसरख गांव में जन्म हुआ था.

रावण का गांव

मान्यताओं में इसे लंकेश का गांव माना गया है.

नहीं मनाया जाता दशहरा

यहां ना तो दशहरा मनाया जाता है और ना ही रावण का पुतला जलाया जाता है.

रामायण सर्किट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने रामायण सर्किट में इस गांव को शामिल कर लिया है.

रावण बाबा

मान्यता है कि इस गांव के लोग रावण को रावण बाबा कहकर संबोधित किया करते हैं.

ऐसी मान्यताएं हैं कि रावण ही नहीं कुंभकरण, सूर्पणखा और विभीषण का भी इसी गांव में जन्म हुआ था.

दशहरा पर मातम

मान्याओं के कारण ही जब पूरे देश में विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा होता है, तब इस गांव के लोग शौक मनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story