ये है तुलसी लगाने की सही जगह, तभी मिलेगा पूरा फल!

Shraddha Jain
Sep 05, 2023

तुलसी लगाने के फायदे

घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. घर में तुलसी लगाने के कई फायदे होते हैं.

मां लक्ष्‍मी की होती है कृपा

रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाना और शाम को उसके पास दीपक जलाना मां लक्ष्‍मी की असीम कृपा दिलाता है.

तुलसी लगाने के नियम

वास्‍तु शास्‍त्र में तुलसी लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से ही तुलसी लगाने का पूरा लाभ मिलता है.

सही दिशा में रखें तुलसी का पौधा

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार यदि तुलसी का पौधा सही दिशा में रखा हो तो सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

तुलसी देती है घर में बरकत

घर में हमेशा बरकत रहती है और घर में सुख-समृद्धि रहती है.

आंगन के बीच में रखें तुलसी

वास्‍तु के अनुसार तुलसी का पौधा घर के आंगन के बीच में रखना सबसे शुभ होता है.

तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा

इसके अलावा घर की पूर्वोत्‍तर या उत्‍तर दिशा में भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.

बालकनी, खिड़की में लगाएं तुलसी

बालकनी या खिड़की के पास तुलसी लगा रहें तो ध्‍यान रहे कि यह भी उत्‍तर या उत्‍तर पूर्व दिशा में हो.

कांटेदार पौधे रखने से बचें

साथ ही ख्‍याल रखें कि तुलसी के पास कोई भी कांटेदार पौधा ना रखें.

VIEW ALL

Read Next Story