करोड़पति बनाने में देर नहीं करते रोटी के ये टोटके, बना देते हैं बिगड़ी किस्मत

Chandra Shekhar Verma
Sep 22, 2023

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो बेहद अचूक और कारगर माने जाते हैं.

इन उपायों को करने के बाद इंसान की किस्मत चमकने लगती है और उसे भाग्य का साथ मिलने लगता है.

वैसे तो रोटी इंसान के भोजन का मुख्य स्रोत है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके भी उपाय बताए गए हैं.

घर में बनी पहली रोटी में घी लगाकर चार टुकड़ों में खीर, चीनी या गुड़ रखकर एक-एक टुकड़ा गाय, कुत्ते, कौवे और भिखारी को खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं.

ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए रात की बनी अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं.

कोई निर्धन या भिखारी घर के दरवाजे पर आए तो उसे भोजन में रोटी जरूर खिलाएं.

रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों को खिलाएं. इससे हर बाधा दूर होगी और सफलता मिलने लगेगी.

दोपहर में बनी पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को भोजन करने से पहले खिलाएं. इससे बुरी नजर मुक्ति मिलती है.

गुरुवार या रविवार के दिन बर्तन में रखी नीचे से तीसरे नंबर की रोटी में बीच और तर्जनी यानी पास वाली बड़ी अंगुली से तेल की लाइन खींचें. इस रोटी को बिना कुछ बोले दो रंग के कुत्ते को खिलाने से नौकरी में आ रही बाधा दूर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story