30 अगस्त तक शिव पर अर्पित करें ये 5 पत्ते, लबालब पैसों से तिजोरी भर देंगे भोलेनाथ
Aug 02, 2023
शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव बहुत ही कृपालु और दयालु माने जाते हैं. कहते हैं कि सच्चे दिल से किए गए उपाय भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि सावन माह में सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ की गई पूजा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
शिव पुराण में बताया गया है कि सावन माह में शिवलिंग पर बेलपत्र के पत्ते अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
लेकिन बेलपत्र के अलावा भी कुछ ऐसे पत्ते हैं, जो शिव जी को बेहद पसंद हैं और उन्हें विधिपूर्वक अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
शिव पुराण के अनुसार बेलपत्र के अलावा शिवलिंग पर शमी के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. इससे भक्तों की सभी मनोकामएं पूर्ण होती हैं.
इसके अलावा, शिवलिंग पर पीपल के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. इसे सावन में शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिलती है.
शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर भांग के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. इससे भी भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
कहते हैं कि शिवलिंग पर अगर विधि पूर्वक दूर्वा अर्पित की जाए, तो व्यक्ति को दीर्घायु की प्राप्ति होती है.