इस साल खास रहेगा सावन, भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां!

Zee News Desk
Jun 25, 2023

साल 2023 में सावन 04 जुलाई, मंगलवार के दिन से शुरू हो रहा है और इसका समापन 31 अगस्त, गुरुवार के दिन होगा.

इस साल सावन बेहद खास है. बता दें कि, इस बार पूरे 59 दिन का सावन रहेगा, जिसमें 8 सोमवार रहेंगे. यह संयोग लगभग 19 वर्षों के बाद बन रहा है.

सावन में इन चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा, जिससे आप पर महादेव की असीम कृपा बनी रहेगी.

सात्विक भोजन का करें सेवन-

सावन के महीने में मांस-मछली या मदिरापान के सेवन से परहेज किया जाता है. इस महीने सात्विक भोजना करना चाहिए.

बैंगन की सब्जी खाना है वर्जित-

सावन के महीने में बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए. बैंगन को एक अशुद्ध सब्जी माना जाता है.

दूध पीने से करें परहेज-

सावन में शिवलिंग का दूध से जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है. इसी कारण इस महीने दूध पीने से परहेज करना चाहिए.

शिवलिंग पर न अर्पित करें हल्दी-

पूजा के वक्त शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से बचना चाहिए. शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए.

पशुओं को खिलाएं रोटी-

सावन के महीने में यदि दरवाजे पर कोई गाय या बैल आए तो उसे मारकर ना भगाएं. ऐसे पशुओं को खाने के लिए कुछ जरूर दें.

शरीर में न लगाएं तेल-

श्रावण मास में गलती से भी शरीर पर तेल न लगाएं. सावन में तेल का दान किया जाता है. इसलिए इसे शरीर में लगाना अशुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story