सपने में टूटी हुई भगवान की मूर्ति आध्यात्मिक संकट का संकेत भी हो सकता है.

Oct 26, 2023

सपने में भगवान की टूटी हुई मूर्ति को देखना किसी रिश्ते के टूटने का संकेत होता है.

सपने में अगर आपने भगवान की मूर्ति को अचानक टूटते हुए देखा तो उसका मतलब होता है कि असल जीवन में आपका कोई पुराना रिश्ता टूटने वाला है.

ये सपना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपका विश्वास किसी करीबी के ऊपर से हटने वाला है या फिर किसी का आपके ऊपर से भी विश्वास टूट सकता है.

यदि आप सपने में भगवान की मूर्ति को टूटते हुए देखती हैं तो ये किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है.

अगर आप सपने में किसी पुरानी मूर्ति को खंडित होते देखते हैं तो समझें कि ये आपके पुराने विचारों को नया रूप देने का संकेत है.

कई बार कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होने पर भी आपको ऐसा सपना आ सकता है. ऐसे में आप किसी जरूरतमंद को पीली चीजों का दान करें.

आपको कभी ऐसा सपना दिखाई देता है जिसमें आप जानबूझकर भगवान की मूर्ति को तोड़ती हैं तो समझें कि ये आपकी किसी ऐसी गलती का संकेत दे रहा है.

सपने में टूटी हुई भगवान की मूर्ति देखना आपके जीवन में आने वाले संघर्षों का प्रतीक माना जाता है और इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही इससे बहार निकलने की आवश्यकता है.

अलग लोगों के लिए सपने में मूर्ति का टूटना अलग संकेत देता है. एक टूटी हुई भगवान की मूर्ति किसी हानिकारक चीज़ से सुरक्षा का संकेत भी दे सकती है या असफलताओं से सुरक्षा को भी बताती है.

VIEW ALL

Read Next Story