घर में इन 5 चीजों के आते ही खत्म हो जाती है कंगाली!

Zee News Desk
Jun 26, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खुशहाली आने से कुछ संकेत नजर आने लगते हैं.

मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत

वास्तु शास्त्र में ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिनके घर में आने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत माना जाता है.

काली चींटी-

काली चींटियों का घर में आना शुभ माना जाता है. जिस घर में चीटियां समूहबद्ध में आती है, उस घर में सुख व ऐशवर्य की प्राप्ति होती है.

पक्षियों का घोंसला बनाना-

घर या बालकनी में किसी पक्षी घोंसला बनना शुभ होता है. इससे घर की तंगी दूर होती है.

छिपकली-

अगर घर में एक साथ 3 छिपकली दिखाई देती हैं तो यह अच्छा संकेत माना गया है. इससे घर में सुख- शांति और समृद्धि का वास होता है.

कछुआ-

घर में कछुए का प्रवेश लक्ष्मी आगमन का संकेत माना जाता है घर में कछुआ से समृद्धि के साथ-साथ सुख-शांति भी आती है.

तोता-

तोता का संबंध बुध ग्रह से माना गया है और बुध वैभव का प्रतिक है. तोता के घर में आने से धन लाभ और व्यापार में भी तेजी का सूचक माना गया है.

दोमुंहा सांप-

अगर घर में दोमुंहा सांप आया है तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन हो चुका है.

मेंढक-

मेंढक के घर में आने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वास्तु शास्त्र में भी मेंढक धनदायक माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story