शमी की पत्तियों का इन देवताओं के पूजा पाठ में होता है इस्तेमाल, होते हैं चमत्कारिक फायदे
Zee News Desk
Dec 04, 2023
हिंदू धर्म में धार्मिक रीति रिवाजों के लिए पेड़ पौधों और फूल पत्तियों का अलग ही महत्व है इन फुल पत्तियों को देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है.
इन्हीं फूल पत्तियों के लिस्ट में शमी की पत्तियों का भी अलग महत्व है.
वास्तु के अनुसार शमी के पत्ते को घर में के उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में लगा सकते हैं. शमी के पौधे को रोज नियमित रूप से पूजा करने से घर सुख शांति का वास होता है.
आगे के स्लाइड में बताए देवी देवताओं को चढ़ा सकते हैं शमी का पौधा.
भगवान शिव
भगवान गणेश
शनिदेव
मां दुर्गा
मां लक्ष्मी
हनुमान जी
(Disclaimer : यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)