सिर्फ एक 'दैवीय पौधा' हर लेगा सारे दुख-दर्द! छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा

user Zee News Desk
user Aug 31, 2023

दैवीय पौधे-

शास्त्रों के जानकार शमी के पौधे को 'दैवीय पौधे' मानते हैं जो शनि देव और शिव भगवान को बहुत प्रिय है.

शमी का पौधा-

घर में शमी का पौधा लगाने से तरक्की की राह में आने वाली सारी रुकावट खत्म हो जाती है.

भगवान शिव का आर्शीवाद-

शमी का पौधा भगवान शनि के कोप से बचाता है और भगवान शिव के आर्शीवाद का भागीदार बनाता है.

शनि की ढैय्या-

साढ़े साती और शनि की ढैय्या जिन जातकों पर चल रही है उन्हें यह पौधा जरूर घर लाना चाहिए.

शनिवार का दिन खास-

शनिवार के दिन शमी के पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ होता है.

सुख-समृद्धि-

घर के मुख्‍य द्वार पर इस पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है और दुख-दर्द दूर रहते हैं.

आर्थिक स्थिति-

शमी का पौधा आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है, माता लक्ष्मी का आर्शीवाद परिवार पर बना रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story