29 जून, 2024 से 15 नवंबर, 2024 को शनि वक्री रहेंगे. 11 फरवरी, 2024 से 18 मार्च, 2024 के दौरान शनि अस्तग रहेंगे.

Oct 27, 2023

वहीं 18 मार्च, 2024 को शनि उदित होंगे. शनि की यह अवस्था कुछ राशियों को शुभ फल देगी.

मेष

साल 2024 में शनि की स्थिति से मेष राशि वालों को विशेष लाभ होगा.

साल 2024 में शनि मेष राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस साल आपके वेतन में वृद्धि होने के आसार बनेंगे.

संतान की तरक्की, होगी. मई 2024, के बाद आपके विकास के मार्ग खुलेंगे. आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम रहेंगे.

वृषभ

शनि आपके भाग्यी और कर्म, दोनों ही भावों के स्वाहमी हैं इसलिए 2024 में शनि की स्थिति आपके लिए बहुत शुभ रहेगी. इस साल आपकी हार जीत में बदल सकती है.

इस समय आप पैसों की बचत करने में सफल होंगे. आप अपने काम और नौकरी के लिए बहुत ज्यानदा प्रतिबद्ध रहेंगे.

करियर में कई बेहतरीन संभावनाएं मिल सकती हैं. 18 मार्च, 2024 को शनि के उदय होने पर आपको नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.

कन्या

मई, 2024 के बाद करियर में आपको अपनी किस्मलत का साथ भी मिलेगा और आपकी संपन्नउता में भी वृद्धि होगी. अगले साल आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.

कन्या राशि वालों की सैलरी बढ़ने की भी उम्मीऔद है. आप मन लगाकर काम करेंगे. 18 मार्च, 2024 को शनि कुंभ राशि में उदय होंगे जिससे आप करियर में प्रगति करेंगे.

आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी. मई, 2024 के बाद बृहस्पेति के स्थारन परिवर्तन से आपको विशेष लाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story