Shani Dev Tips: धनवान बना देते हैं शनि देव के ये 10 उपाय, इतने बरसेंगे नोट कि गिन नहीं पाओगे

Devinder Kumar
Aug 11, 2023

शनि देव को सनातन धर्म में धर्मराज कहा गया है. वे जीवों के कर्मों के निष्पक्ष रूप से उचित फल देते हैं.

शनि देव अगर किसी से नाराज हो जाएं तो उसका जीवन दुखों से भर जाता है. ऐसा व्यक्ति पैसे की कमी और रोग ग्रस्त रहता है.

शनि देव जिस जातक पर प्रसन्न हो जाएं, उसका भाग्य खुलते देर नहीं लगती. ऐसे व्यक्ति के घर धन-वैभव का भंडार लग जाता है.

शनि को प्रसन्न करने के लिए आप लाल चंदन की माला को अभिमंत्रित करके पहनें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा मिलती है.

आप शनिवार को शनि देव के विभिन्न नामों यम, सौरि, शनैश्चर, मंद, पिप्पलाद, कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण और रौद्रान्तक का पूजन करें.

आप शनिवार को चोकर युक्त आटे की रोटी पर तेल और घी लगाकर काली गाय को खिला दें. ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं.

शनिवार को सूर्यास्त होने पर हनुमान जी का स्मरण और पूजन करें. इस पूजन में काली तिल्ली का तेल, नीले रंग के फूल और सिंदूर का इस्तेमाल करें.

शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती या महादशा दूर करने के लिए मांस- मदिरा का सेवन पूरी तरह त्याग दें. ऐसा करने से शनि का दुष्प्रभाव कम हो जाता है.

अटके काम पूरे करने के लिए आप काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवा कर धारण करें. आपको सफलता मिलने लगेगी.

शनिवार को सूर्योदय से पहले स्नान करके पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही घर में शनि यंत्र की स्थापना करें.

VIEW ALL

Read Next Story