शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना सर्वश्रेष्ठ फल देता है. शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की कृपा से सारे दुख-दर्द दूर होते हैं.

शनिवार को काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाएं. पक्षियों को भी 7 अनाजों का दाना डालें.

शनिवार को काले उड़द, काले कपड़ों, काले तिल का दान करें. लोहे से बनी चीजों का दान भी कर सकते हैं.

हर शनिवार को अपने घर में गुग्‍गुल का धूप जलाएं. पूरे घर में गुग्‍गल का धुआं दिखाएं, इससे नकारात्‍मकता दूर होगी.

शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही तेल में काले तिल के कुछ दाने डाल दें.

शनि मंदिर जाकर शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें. इस दौरान शनि देव की मूर्ति के एकदम सामने खड़े ना हों.

शनिवार को तेल और तेल से बनी चीजों का दान करें. बेहतर होगा कि किसी गरीब या जरूरतमंद को पूरी-सब्‍जी आदि का भोजन कराएं.

धन प्राप्ति के लिए शनिवार की सुबह जल्‍दी स्‍नान करके पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और इस दौरान 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें. साथ ही 7 परिक्रमा करें.

VIEW ALL

Read Next Story