शरद पूर्णिमा पर सूतक के समय चांद की रोशनी में खीर रखना शुभ या अशुभ? जानें
Prachi Tandon
Oct 28, 2023
शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण
हिंदी कैलेंडर के हिसाब से अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. इस पूर्णिमा का हिंदू मान्यताओं में विषेश महत्व है. इस दिन चंद्रमा को खीर का भोग लगाया जाता है.
बड़ी पूर्णिमा पर लग रहा चंद्रगहण
मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणे खीर में अमृत बरसाती हैं.
चंद्रग्रहण 2023
लेकिन इस साल 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा वाले दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है, और यह भारत में भी दिखाई देने वाला है.
खीर रखें या नहीं?
कहा जा रहा है कि अगर सूतक के समय खीर चांद की रोशनी में रखी जाएगी तो वह दूषित हो जाएगी. और अशुभ फल देगी.
ना रखें
अगर आप भी शरद पूर्णिमा पर खीर चांद की रोशनी में रखने का सोच रहे थे तो इस बार इसे ना रखें.
भगवान को भोग
बल्कि सूतक के समय से पहले खीर का भोग बनाकर इसे भगवान विष्णु या फिर भगवान शिव को भोग लगाएं.
शाम को ना बनाएं
साथ ही साथ खीर को चंद्रग्रहण के सूतक के समय ना बनाएं.
चंद्रग्रहण सूतक
चंद्रग्रहण का सूतक शाम 4 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा.
चंद्रग्रहण टाइम
वहीं चंद्रग्रहण रात 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा और करीब एक घंटे रहकर 2 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगा.