Lord Shri Krishna Messages: जिंदगी में पास नहीं आएगी बीमारी, भोगेंगे सुख; जिसने अपना लिए भगवान श्रीकृष्ण के ये 7 संदेश

Devinder Kumar
Sep 07, 2023

आज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. देश- दुनिया के मंदिर त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह सज चुके हैं.

भगवान श्रीकृष्ण ने धरती से दुष्टों का संहार करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था. काम खत्म होने के बाद वे क्षीरसागर वापस लौट गए.

कान्हा जी के जीवन को कई बड़े संदेश छिपे हुए थे, जिन्हें अपनाकर हम अपने जिंदगी को सफल बना सकते हैं.

भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता. आज अगर दुःख है तो कल सुख भी आएंगे.

कन्हैया कहते हैं कि आपको जो नहीं मिला, उसके लिए पश्चाताप मत करो और जो खो गया, उसके लिए निराश मत होओ.

वे कहते हैं कि तन को खूबसूरत बनाने के बजाय अपनी आत्मा को खूबसूरत बनाना ज्यादा अहम है.

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो कुछ होता है, अच्छे के लिए होता है. कई बार विपरीत परिस्थितियां मौजूदा स्थिति को अच्छा बनाने के लिए आती हैं.

देवकीनंदन कहते हैं कि आप जैसा बीज बोएंगे, वैसी ही फसल ही काटेंगे. यानी आपके कर्मों के अनुसार ही आपको फल मिलेगा.

कन्हैया कहते हैं कि लोगों को भरपूर सम्मान दो. इसलिए नहीं कि उनका अधिकार है बल्कि इसलिए कि आपके पास अच्छे संस्कार है.

वे कहते हैं कि जिसने अपनी इंद्रियों को जीतना सीख लिया, उसे दुनिया का कोई भी योद्धा नहीं हरा सकता.

VIEW ALL

Read Next Story