1 महीने तक रोज गिनेंगे नोट ये लोग, सूर्य देंगे सुनहरे दिन

Shraddha Jain
Nov 09, 2023

सूर्य गोचर

ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं. 17 नवंबर को भी सूर्य गोचर होने जा रहा है.

वृश्चिक में करेंगे प्रवेश

सूर्य गोचर करके वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही मंगल भी वृश्चिक में प्रवेश करेंगे.

सूर्य मंगल युति

इस तरह वृश्चिक राशि में मंगल और सूर्य की युति बनेगी, जो कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ है.

मिलेगा धन

सूर्य गोचर से बनी मंगल सूर्य युति 4 राशि वालों को अपार धन और तरक्‍की देगी.

होगी चांदी

कह सकते हैं कि ये जातक एक महीने तक चांदी काटेंगे.

सिंह

पुरानी समस्‍याओं से थोड़ी राहत मिलेगी. तनाव कम होगा. आर्थिक लाभ होगा.

कन्‍या

कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. पैसा मिलेगा.

तुला

कार्यक्षेत्र में तरक्‍की और सराहना मिलेगी. धन लाभ के कई मौके आएंगे.

वृश्चिक

सूर्य वृश्चिक में ही प्रवेश कर रहे हैं और इन जातकों को बहुत लाभ देंगे. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story