सूर्य-गुरु की युति देगी प्रमोशन, बंपर धन लाभ

Shraddha Jain
Dec 04, 2023

सूर्य ग्रह

ग्रहों के राजा सूर्य सफलता, आ‍त्‍मविश्‍वास और सेहत के कारक हैं.

गुरु ग्रह

वहीं देवगुरु बृहस्‍पति सुख-सौभाग्‍य के दाता हैं. साल 2024 में सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे.

सूर्य गोचर 2024

सूर्य 13 अप्रैल 2024 को मेष में प्रवेश करेंगे, जबकि गुरु पहले से ही मेष में मौजूद हैं.

मेष में युति

इससे मेष राशि में सूर्य गुरु की युति बनेगी. जो बड़ा बदलाव लाएगी.

सूर्य गुरु युति 2024

सूर्य गुरु की युति 1 मई 2024 तक रहेगी और इस दौरान कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देगी.

होगा लाभ

इन 3 राशि वालों को यह युति बड़ा प्रमोशन और धन लाभ देगी.

मेष

परेशानियां खत्‍म होंगी और सफलता के रास्‍ते बनेंगे. कर्ज खत्‍म होगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा.

मिथुन

आपकी आय बढ़ेगी, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पदोन्‍नति और सम्‍मान मिलेगा.

कर्क

पद, प्रतिष्‍ठा, पैसा मिलेगा. घर में खुशियां दस्‍तक देंगी. नौकरी-कारोबार में लाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story