ज्योतिष के अनुसार फ्रिज में रखा आटा घर की बरकत रोकता है.

Nov 06, 2023

आटा गूंथने के बाद जब आटे का गोला बनाएं तो उसमें अपनी उंगलियों से निशान जरूर बना दें.

अक्सर महिलाएं आटे में अपनी उंगलियों से निशान बना देती हैं, इसके पीछे एक बड़ा और महत्वकपूर्ण कारण है.

आटे का गोला पूर्वजों को पिंडदान करते समय उपयोग किया जाता है.

ऐसे गोल आटे से बनी रोटियां खाना पितृ दोष पैदा कर सकता है.

ऐसे गोल आटे से बनी रोटियां खाना पितृ दोष पैदा कर सकता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस भोजन का भगवान को भोग लगता है और भगवान के भोग को बनाने में तांबे के बर्तन का इस्तेसमाल शुभ होता है.

ऐसा करने से घर में बरकत रहती है और सभी की सेहत अच्छीत रहती है.

आटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को पेड़-पौधों में डाल दें.

आटा गूंथने के बाद कभी भी बचे हुए पानी को नाले में न फेंके. ऐसा करने से आर्थिक तंगी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story