तीन तरह के होते हैं चंद्रग्रहण, क्या आपको मालूम है फर्क?
Zee News Desk
Oct 28, 2023
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज यानी 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगने जा रहा है.
इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक होगा. आप को बता दें कि चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं.
आइए जानते हैं इनमें आपस में क्या फर्क होता है और कैसे दिखते हैं.
ये हैं चंद्रग्रहण के तीन प्रकार
आंशिक चंद्रग्रहण, पूर्ण चंद्रग्रहण और उपछाया ग्रहण
उपछाया ग्रहण को पेनुमब्रल चंद्रग्रण भी कहा जाता है.
आंशिक चंद्र ग्रहण
जब चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है और वह सूर्य से चंद्रमा पर आने वाले प्रत्यक्ष प्रकाश में बाधा डालती है, तब आंशिक चंद्रग्रहण होता है. यह छाया बढ़ती जाती है और फिर चंद्रमा को पूरी तरह से ढके बिना कम हो जाती है
पूर्ण चंद्रग्रहण
पूर्ण चंद्रग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच स्थित होती है और पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है. इस दौरान चंद्रमा की पूरी डिस्क पृथ्वी की कक्षा या प्रतिछाया में होती है, इसलिए चंद्रमा लाल यानि ब्लड मून दिखाई देता है.
पेनुमब्रल चंद्रग्रहण
इसमें चंद्रमा, पृथ्वी के पेनुम्ब्रा या इसकी छाया के बाहरी भाग से होकर गुजरता है. इसमें चंद्रमा इतना धुंधला हो जाता है कि इसे देख पाना मुश्किल हो सकता है.
यह जानकारी सामान्य अध्ययनों पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए एस्ट्रो से संबंधित पुस्तकें पढ़े.