शिव महापुराण में मौत से पहले के संकेतों के बारे में बताया गया है
Zee News Desk
Oct 07, 2023
शिव महापुराण के हिसाब से जिस व्यक्ति की मौत आने वाली होती है उसे मृत्यु से पहले कुछ संकेत मिलते हैं. चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेत के बारे में बताते हैं
ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को चंद्रमा में आस पास काला या फिर लाल घेरा दिखाई देता है तो उस व्यक्ति की मृत्यु निकट मानी जाती है
जब किसी व्यक्ति को पानी तेल या घी में अपनी परछाई न दिखे तो ये भी मृत्यु आने का संकेत माना जाता है
कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को अपनी परछाई में सिर न दिखाई दे तो ये भी मौत आने का संकेत होता है
अगर किसी व्यक्ति को रात के समय इंद्रधनुष दिखाई दे तो ये भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है
अग्नि का प्रकाश सही से न दिखाई देना भी व्यक्ति की मौत का संकेत माना जाता है
अगर आपका गला और मुंह बार बार सूखता है तो ये भी मौत के निकट होने का संकेत है
अगर इंसान को नीली मक्खियां आकर घेर लें तो ये भी अच्छा संकेत नहीं है
शिवपुराण के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के सिर पर कौवा या फिर कबूतर अचानक से आकर बैठ जाए तो ये भी अच्छा संकेत नहीं है
जिस व्यक्ति की जीभ, कान, आंख काम करना अचानक से बंद कर दे उसकी मृत्यु भी कुछ महीनों में हो सकती है
जिस व्यक्ति को ध्रुव तारा और सूर्यमंडल ठीक से दिखाई न दे उसकी मृत्यु नजदीक हो सकती है
घर का पालतू जानवर मृत्यु के समीप जाने वाले व्यक्ति को देखकर उदास हो जाता है