तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है, जहां तुलसी हो वहां मां लक्ष्‍मी का वास होता है.

तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. यह घर में सुख, समृद्धि, खुशहाली और सकारात्‍मकता लाता है.

इसके अलावा तुलसी की जड़, मंजरी और यहां तक कि तुलसी के पौधे की मिट्टी में भी बहुत ताकत होती है.

यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो तुलसी की जड़ के कुछ उपाय कर लें. ये उपाय मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा दिलाएंगे.

घर के मुख्‍य द्वार पर तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में लपेट कर कलावे से बांध कर लटका दें.

वहीं एकादशी के दिन तुलसी को छुए बिना उसकी जड़ के पास हल्‍दी और गुड़ रखें.

फिर हाथ जोड़कर भगवान विष्‍णु-मां लक्ष्‍मी से धन-सौभाग्‍य देने की प्रार्थना करें.

तुलसी की जड़ के पास बिना नमक के आटे का घी का दीपक जलाएं.

VIEW ALL

Read Next Story