करोड़पति को कंगाल कर देंगी तुलसी विवाह के दिन की गईं ये गलतियां

Shraddha Jain
Nov 21, 2023

शालिग्राम-तुलसी

तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम-तुलसी का विवाह रचाया जाता है. इसी दिन से शुभ-मांगलिक कामों की शुरुआत होती है.

तुलसी विवाह

कार्तिक शुक्‍ल द्वादशी के दिन तुलसी विवाह रचाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

दांपत्‍य जीवन

दांपत्‍य जीवन में खुशहाली आती है. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है.

मां लक्ष्‍मी होंगी नाराज

ध्‍यान रहे कि तुलसी विवाह के दिन ऐसा कोई काम ना करें, जो विष्‍णु जी और मां लक्ष्‍मी को नाराज कर दें.

गांठ के लिए कपड़ा

तुलसी विवाह में शालिग्राम-तुलसी की गांठ बांधने के लिए लाल चुनरी और पीला कपड़ा ही लें.

तुलसी की पत्तियां

ना ही तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पत्‍ते तोड़ें. ऐसा करना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकता है.

तुलसी में जल

तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे में जल या दूध ना चढ़ाएं. इस दिन तुलसी जी निर्जला व्रत रखती हैं.

घेर लेगी गरीबी

व्‍यक्ति का जीवन धीरे-धीरे गरीबी में घिरता चला जाता है.

हो जाएंगे कंगाल

तुलसी विवाह के दिन ये गलतियां करना अमीर व्‍यक्ति को भी कंगाल बना सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story