सड़क पर ला देंगी तवे से जुड़ी ये गलतियां, पूरा परिवार हो जाता है तबाह

Shraddha Jain
Sep 01, 2023

हर घर में इस्‍तेमाल होता है तवा

रोटी बनाने के तवे का इस्‍तेमाल अधिकांश घर भारतीय घर में होता है.

वास्‍तु में अहम है तवा

वास्‍तु शास्‍त्र में भी तवे को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि इस पर बनी रोटी हमारे शरीर को ऊर्जा देती है.

छा जाती है कंगाली

तवे के इस्‍तेमाल या रखरखाव में की गई गलती घर की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर डालती है.

तवे के वास्‍तु नियम

लिहाजा तवे से जुड़े कुछ वास्‍तु नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. वरना घर में कंगाली छाते देर नहीं लगती है.

साफ रखें तवा

ध्‍यान रखें कि तवे को हमेशा साफ रखना चाहिए. उपयोग करने के बाद तवे को कभी भी गंदा ना छोड़ें.

खुली जगह में ना रखें तवा

तवे को कभी भी खुली जगह पर ना रखें, बल्कि ऐसी जगह रखें जहां पर किसी बाहरी की नजर ना पड़ें.

उल्‍टा या खड़ा ना रखें तवा

तवे को कभी ना तो उल्‍टा रखें और ना ही खड़ा करके रखें. ऐसा करने से धन हानि होती है.

तवे पर छिड़के नमक

रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़कें. यह टोटका धन वृद्धि करता है.

पहली रोटी गाय को

हमेशा पहली रोटी गाय को खिलाएं. इससे सारे देवी-देवता मेहरबान होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story