पितृ दोष के कारण करियर में आती हैं ऐसी समस्‍याएं

Shraddha Jain
Sep 07, 2023

खतरनाक है पितृ दोष

ज्‍योतिष में पितृ दोष को सबसे खतरनाक ग्रह दोषों में से एक माना गया है.

करियर पर पड़ता है बुरा असर

पितृ दोष का नकारात्‍मक असर व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति, करियर और खुशियों पर होता है.

तरक्‍की रोकता है पितृ दोष

पितृ दोष जातक की तरक्‍की रोक देता है, गरीबी में धकेल देता है. उसे हर काम में असफलता हाथ लगती है.

करियर में समस्‍याएं

लिहाजा करियर में आ रही कुछ समस्‍याओं को पितृ दोष का संकेत माना जा सकता है.

कारोबार में होता है नुकसान

पितृ दोष के कारण कारोबार नहीं चलता है या बार-बार नुकसान होता है.

नौकरी में रुकावट

नौकरी करने वालों को पितृ दोष के कारण बार-बार नौकरी बदलाव या मेहनत का पूरा फल नहीं मिलने की समस्‍या होती है.

धन की आवक में बाधा

जातक को मेहनत के अनुरूप पैसा नहीं मिलता है. धन की आवक में बाधा आती है.

कर लें पितृ दोष निवारण

ऐसे में बड़े नुकसान से बचने के लिए बेहतर है कि पितृ दोष का निवारण जल्‍द से जल्‍द कर लिया जाए.

पितृ पक्ष में कर लें उपाय

ज्‍योतिष में पितृ पक्ष का समय पितृ दोष से निजात पाने के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story