घर की इस जगह पर रख दें मोर पंख, भरभराकर बरसेगा पैसा!

Shraddha Jain
Jul 02, 2023

मोर पंख ना केवल खूबसूरत होता है बल्कि यह बेहद शुभ भी होता है.

घर में कुछ खास जगह पर मोर पंख रखा जाए तो यह बहुत लाभ देता है.

हिंदू धर्म में मोर पंख को बहुत शुभ माना गया है. भगवान कृष्‍ण हमेशा अपने सिर पर मोर मुकुट धारण करते हैं.

धर्म के साथ-साथ मोर पंख को ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में भी बहुत महत्‍व दिया गया है.

वास्‍तु के अनुसार घर में मोर पंख रखने से सकारात्‍मक आती है, साथ ही धन लाभ भी होता है. मोर पंख धन आकर्षित करता है.

घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी में खड़ा करके मोर पंख लगाने से लाभ होता है.

अपार धन पाने के लिए मोरपंख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे खूब धन-दौलत मिलती है.

घर के मंदिर में मोरपंख रखने से भी घर में धन वृद्धि होती है. धन आने के नए रास्‍ते बनते हैं.

घर की पूर्व और उत्‍तर-पश्चिमश्चिम दीवार पर मोरपंख लगाने से राहु दोष खत्‍म होता है. जीवन के कई कष्‍ट दूर होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story