लाख कोशिश कर लो ये 3 इच्छाएं कभी नहीं होती हैं पूरी!

Zee News Desk
Jun 23, 2023

जीवन में मनुष्य अलग- अलग तरह की इच्छाएं रखता है, जिसमें काफी लोगों की इच्छाएं पूरी भी होती हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान की कई ऐसी इच्छाएं हैं जो कभी पूरी नहीं हो पाती हैं.

धन की इच्छा-

चाणक्य कहते हैं कि, किसी भी इंसान के लिए धन ऐसी इच्छा है, जो कभी पूरी नहीं होती है.

इंसान कितना भी क्यों न धन कमा लें लेकिन उसके बावजूद उसको ध्यान की इच्छा रहती है.

भोजन की इच्छा-

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, भोजन करना भी एक ऐसी इच्छा है, जो कभी पूरी नहीं होती है

इंसान कितना भी अच्छा भोजन क्यों न कर लें, उसको स्वादिष्ट भोजन करने की चाह बनी रहती है.

इन दोनों इच्छाओं की तरह एक इच्छा ऐसी है जिसे जो कभी पूरी नहीं होती है.

इंसान हमेशा अपने जीवन में जीने की इच्छा रखता है लेकिन मौत को टालना उसके हाथ में बिल्कुल भी नहीं होता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन्हीं इच्छाओं को लेकर ही दुनिया में लोग मरते आए हैं और आगे भी यही होगा.

VIEW ALL

Read Next Story