ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान के सिर्फ 12 नामों के जाप में ह इतनी शक्ति है कि इन नामों को जपने मात्र से ही व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
shilpa jain
Sep 25, 2023
जानें नाम और अर्थ
शास्त्रों में हनुमान जी के 12 नाम और उनके अर्थ का जिक्र किया गया है. उनके नाम और अर्थ का अगर जाप किया जाए, तो हर बला से मुक्ति मिलती है.
अंजनी पुत्र
हनुमान जी को अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है. उनकी माता का नाम अंजना था. इसलिए अंजनी पुत्र के नाम से जानते हैं.
बजरंगबली
बजरंगबली का अर्थ है एक हाथ और पैर के साथ शक्तिशाली प्रकाश
दीनबंधवे
हनुमान जी का एक नाम दीनबंधवे भी है. इसका अर्थ होता है असहायों की सहायता और सुरक्षा करना वाले.
कलनभा
इसका अर्थ होता है अमर. शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी अमर हैं.
महाधातु
हनुमान जी को महाधातु के नाम से भी जाना जाता है. महाधातु नाम का अर्थ है जो सबसे उज्जवल हो.
पवनपुत्र
हनुमान जी के पिता जी का नाम पवन था. इसलिए उन्हें पवनपुत्र के नाम से भी जाना जाता है.
राम भक्त
प्रभु श्री राम के अनय भक्त हनुमान जी को राम भक्त के नाम से भी जानते हैं.
केसरी नंदन
बता दें कि केसरी नंदन का अर्थ है जो केसरी का पुत्र है.
महावीर
हनुमान जी को महावीर के नाम से भी जानते हैं. इसका अर्थ है, जो सबसे साहसी हैं.
संकटमोचन
सभी दुखों और बाधाओं का निवारण करने वाले.
शंकर सुवन
हनुमान जी भगवान शंकर के 11वें रुद्रावतार कहे जाते हैं. इसलिए इन्हें शंकर सुवन के नाम से भी जाना जाता है.