हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत ही महत्व है. 16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन कुछ चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
Zee News Desk
Apr 09, 2023
इस दिन भगवान विष्णु और कृष्ण भगवान के मधुसूदन रूप की पूजा की जाती है. इस दिन विष्णु भगवान के वराह अवतार की भी उपासना की जाती है.
मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी को दान-पुण्य और पूजा-पाठ करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.
शास्त्रों में बताया वरुथिनी एकादशी पर पूजा के ब्राह्मणों भोजन करा कर उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें भेंट और दान दक्षिणा देकर उनका आर्शीवाद लेना चाहिए.
मान्यता है कि अगर आप इस दिन तिल का दान करते हैं तो आपको पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है. तिल का दान स्वर्ण दान से ज्यादा शुभ माना जाता है.
पुराणों के अनुसार मान्यता है कि इस दिन तिल, अन्न और जल दान करने का सबसे ज्यादा महत्व है.
वरुथिनी एकादशी के दिन इन तीन चीजों का दान सोना, चांदी, हाथी और घोड़ों के दान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है.
अन्न और जल दान से मानव, देवता और पितर सभी को तृप्ति मिल जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)