घर में कबूतर का अंडे देना शुभ या अशुभ?

Shraddha Jain
Nov 06, 2023

वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में कबूतर का आना, घोंसला बनाना खास संकेत देता है.

कबूतर के अंडे

इसी तरह कबूतर का घर में अंडे देना भी महत्‍वपूर्ण इशारा देता है.

घर में कबूतर के अंडे

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार यदि कबूतर घर की बालकनी में अंडे दे तो यह शुभ है.

पूरी होगी मनोकामना

इसका मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है.

बनाएं दूरी

हालांकि कबूतर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं, लिहाजा उस जगह से दूर रहें.

कबूतर का आना

इसी तरह कबूतर का घर में आना भी शुभ माना गया है.

कबूतर का घोंसला

वहीं आप अपने घर में कबूतर को घोंसला बनाते देखें तो उसके अंडे देने से पहले हटा दें.

तरक्‍की में बाधा

घर में कबूतर का घोंसला होना अशुभ होता है और यह तरक्‍की में बाधा डालता है.

दुर्भाग्‍य का कारण

मान्‍यता है कि घर में कबूतर का घोंसला होना दुर्भाग्‍य लाता है.

VIEW ALL

Read Next Story