घर के बाहर कुत्ते का रोना किस ओर करता है इशारा, जानिए शुभ है या अशुभ संकेत
Arti Azad
Oct 08, 2023
Dogs Crying Signs:
घरों के बाहर या गली मोहल्ले में आपने कुत्ते का रोना सुना होगा, कुत्ते का रोना सुनकर बहुत से लोग डर जाते हैं और किसी अनहोनी का अंदाजा लगाते हैं.
ऐसा माना जाता है कोई भी विपदा और घटना होने से पहले का संकेत मिल जाता है. अगर कुत्ता किसी घर के बाहर रोता हुआ मिले तो समझिए उस पर कोई बड़ी विपदा आने वाली है.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुत्ते का रोना किसी आने वाली बड़ी अनहोनी या अप्रिय घटना की ओर इशारा करता है. आज हम जानेंगे कि इससे क्या संकेत मिलते हैं...
कुत्ते का रोना देता है ये संकेत
अगर आपके घर के बाहर या दरवाजे पर कुत्ता भौंकता है, तो किसी बिमारी का संकेत देता. आपके घर परिवार में कोई किसी बड़ी बिमारी से पीड़ित हो सकता है.
रात में कुत्ते का रोना
रात के समय अगर कुत्ता रोता है तो किसी बड़ी अनहोनी का संकेत देता है या अशुभ समाचार मिल सकता है. इसीलिए घर के बाहर कुत्ते को ना रोने दें.
लॉस उठाना पड़ सकता है
कुत्ते का रोना धन-हानि का संकेत भी देता है. हो सकता है आने वाले समय में आपको किसी काम से नुकसान हो सकता है.
नकारात्मक शक्तियां
अगर आपके घर के आसपास किसी भी तरह की पावरफुल नेगेटिव एनर्जी होती हैं तो कुत्तों को इस बात का आभास हो जाता है और वो भौंकना शुरू कर देते हैं.
राहु और केतु का कारक है कुत्ता
कुत्ते का रोना राहु और केतु की अशुभता को दर्शाता है, इसीलिए कुत्ते का रोना शुभ नहीं मानते.
घर के बाहर कुत्ता रोए तो करें ये उपाय
घर के बाहर कुत्तों को ना रोने दें और भगा दें. मन में बुरे विचार ना लाएं और किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान दें. कुत्ते के रोने पर शिव जी की पूजा करें या ऊं नम: शिवाय का मंत्र जाप करें.