किचन में इन चीजों का खत्‍म होना बेहद अशुभ

Shraddha Jain
May 07, 2023

घर में रखी हर चीज में सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा होती है और यह वास्‍तु को प्रभावित करती है.

नकारात्‍मक ऊर्जा का बढ़ना वास्‍तु दोष पैदा करता है इसलिए घर में वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है.

वहीं घर में वास्‍तु शास्‍त्र के नियमों का पालन करना सफलता, धन, यश, सुख दिलाता है.

आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं, जिनका रसोई में खत्‍म होना भारी वास्‍तु दोष पैदा करता है.

किचन में कभी भी नमक पूरी तरह खत्‍म ना होने दें. इससे घर में निगेटिविटी बढ़ती है और मां लक्ष्‍मी रूठकर चली जाती हैं.

हिंदू धर्म में हल्‍दी को बहुत शुभ माना गया है. किचन में हल्‍दी खत्‍म होने से गुरु कमजोर होता है. इससे बाधाएं, गरीबी, असफलता का सामना करना पड़ता है.

किचन में चावल खत्‍म होने से शुक्र दोष लगता है, जो गरीबी, अभाव देता है. घर में हमेशा चावल रहने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-धान्‍य देती हैं.

घर में आटा कभी पूरा खत्‍म ना होने दें वरना यह आपके जीवन मानहानि, धन हानि का कारण बनेगा.

VIEW ALL

Read Next Story