सूर्यास्त के बाद घर में ना लाएं ये चीजें, कर देंगी कंगाल!
Shraddha Jain
Jun 05, 2023
सूर्य के उगने और डूबने का समय बेहद महत्वपूर्ण होता है इसलिए धर्म से लेकर सेल्फ हेल्प कोर्सेस तक में सूर्योदय-सूर्यास्त के लिए विशेष नियम बातए गए हैं.
यदि सूर्योदय के समय कुछ खास काम किए जाएं तो उसका अच्छा-बुरा असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है.
इसी तरह सूर्यास्त के समय किए गए काम भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, सेहत, करियर, खुशियों और रिश्तों पर पड़ता है.
लिहाजा सूर्यास्त को लेकर वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन जरूर करें, वरना एक भी गलती जीवन बर्बाद कर सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय या इसके बाद कुछ चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. वरना घर में कंगाली छा जाती है.
कभी भी शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लाएं. यह समय घर में मां लक्ष्मी के आगमन का होता है.
शाम के समय कभी भी बंद घड़ी घर में ना लाएं. ना ही जंग लगा ताला, पुराने अखबार या ऐसा कोई कबाड़ का सामान ना लाएं.
शाम के समय नमक, दही या खट्टी चीज किसी को ना दें. यह गलती आपको देखते ही देखते गरीब बना देगी.