ये बर्तन भूलकर भी ना रखें उल्‍टे, भरी तिजोरी कर देंगे खाली

Shraddha Jain
Sep 25, 2023

किचन का वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में हर हिस्‍से और उनमें रखी महत्‍वपूर्ण चीजों के रखरखाव को लेकर नियम बताए गए हैं.

बर्तन हैं महत्‍वपूर्ण

किचन में रोजाना उपयोग होने वाले कुछ बर्तन भी इनमें से एक हैं.

दबे पांव आएगी कंगाली

यदि इन बर्तनों के उपयोग या रखरखाव के मामले में कुछ गलतियां की जाएं तो ये भरी तिजोरी भी खाली कर सकते हैं.

उल्‍टे ना रखें ये बर्तन

इन बर्तनों को उल्‍टा रखना घर में कंगाली लाता है. घर के सदस्‍यों की तरक्‍की में बाधा बनता है.

बर्तन पैदा करेंगे वास्‍तु दोष

रसोई में उल्‍टे रखे ये बर्तन घर में बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करते हैं. घर में कलह और आर्थिक तंगी होती है.

बढ़ती है नकारात्‍मक ऊर्जा

इसी तरह कढ़ाही उल्‍टी रखने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है. जिससे कलह और बीमारियां होती हैं.

आड़ा करके रखें तवा

बेहतर होगा कि तवा हमेशा आड़ा करके रखें.

हमेशा साफ रखें कड़ाही

वहीं कड़ाही को साफ करके सुखाकर सीधा और किसी प्‍लेट या थाली से ढंककर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story