पूजा घर की इस दिशा में जलाएं दीपक

Preeti Pal
Jun 21, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप घर और ऑफिस को वास्तु के नियमों के अनुसार ढालते हैं तो आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है

मदिर

वहीं, वास्तु में मदिर में दीपक जलाकर रखने की भी सही दिशा बताई गई है

पूर्व दिशा

वास्तु के अनुसार, पूर्व दिशा में दीपक की लौ होना अच्छा माना जाता है

लंबी उम्र

पूर्व दिशा में दीपक की लौ होने से उम्र लंबी होती है औऱ घर में सुख-शांति भी बनी रहती है

पश्चिम दिशा

पश्चिम दिशा में दीपक जलाने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है

उत्तर दिशा

उत्तर दिशा को कुबेरी की दिशा भी कहा जाता है. यहां दीप जलाने से धन की प्राप्ति होती है

दक्षिण दिशा

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा कहा जाता है

धन हानि

दक्षिण दिशा में दीपक की लौ रखने से धन हानि हो सकती है

पूजा घर

इतना ही नहीं, दक्षिण दिशा में पूजा स्थान भी नहीं बनाना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story