मनी प्लांट नहीं, ये पौधा माना जाता है पैसों को खींचने का चुंबक

Chandra Shekhar Verma
Oct 19, 2023

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधों को बेहद शुभ बताया गया है.

ये पेड़-पौधे देवी-देवताओं की कृपा दिलाते हैं और कुंडली के ग्रह-दोष दूर करते हैं.

ऐसा ही एक पौधा शमी है, जिसको शनि देव प्रिय बताया जाता है. वास्‍तु शास्‍त्र में भी इस पौधे को धन-समृद्धि देने वाला बताया गया है.

घर में यदि ये पेड़ या पौधा हो तो कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है और घर के लोग हमेशा तरक्‍की की राह पर आगे बढ़ते हैं.

घर में श‍मी का पौधा इंसान की किस्‍मत बदल सकता है. इससे कुंडली में शनि ग्रह भी मजबूत होता है.

शमी का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. ये पौधा धन को बड़ी तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करता है.

शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के पास लगाना सबसे ज्‍यादा शुभ होता है. इसे इस तरह लगाना चाहिए कि घर से बाहर निकलते समय ये पौधा आपके दाईं ओर पड़े.

इसके अलावा शमी के पौधे को घर की छत पर या घर में दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण में भी लगा सकते हैं.

शमी का पौधा लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्‍तम माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story