कंगाल कर देंगे घर में इस जगह पर रखे जूते-चप्‍पल!

Shraddha Jain
Jul 11, 2023

वास्‍तु शास्‍त्र में घर की हर चीज और हर कोने को लेकर नियम बताए गए हैं.

यदि वास्‍तु के इन नियमों का पालन ना किया जाए तो वास्‍तु दोष पैदा होते हैं और घर में नकारात्‍मकता, धन हानि, बीमारियां आती हैं.

जूते-चप्‍पल रखने को लेकर भी वास्‍तु शास्‍त्र में जरूरी नियम बताए गए हैं.

घर में यदि गलत जगह पर जूते-चप्‍पल रखे जाएं तो घर में गरीबी, बीमारियां, दुख, कष्‍ट आने में देर नहीं लगती है.

वास्‍तु के अनुसार कभी भी घर के मुख्‍य द्वार के सामने कभी भी जूते-चप्‍पल या शू स्‍टैंड नहीं रखना चाहिए.

यदि मेन गेट पर शू स्‍टैंड हो या जूते-चप्‍पल रखे हों तो वहां मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं.

साथ ही शू स्‍टैंड को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, ये पितरों की दिशा होती है. दक्षिण दिशा में जूते-चप्‍पल रखने से परिवार में गरीबी छा जाती है.

ना ही उत्‍तर-पूर्व दिशा में जूते-चप्‍पल रखें, यह देवी-देवताओं की दिशा होती है.

जूते-चप्‍पल या शू स्‍टैंड रखने के लिए पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम सबसे सही होती है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story