वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की किचन एक ऐसी जगह है जहां पूरे परिवार के लिए खाना बनाया जाता है।

Preeti Pal
May 16, 2023

ऐसे में अगर किचन में किसी तरह का दोष होगा, तो उसका सीधा असर घर के लोगों के स्वास्थ और धन पर पड़ेगा

इसलिए वास्तु शास्त्र में रोटी बनाने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करना जरूरी होता है

इन नियमों के उलंघन से घर की सुख-शांति, समृद्धि के साथ-साथ सदस्यों की सेहत भी छिन जाती है

पहली रोटी

सुबह की पहली रोटी हमेशा गाय या कुत्ते के लिए रखनी चाहिए इसके बाद बाकी लोगों को परोसें

गिनकर न रखें

वास्तु में गिनकर रोटी बनाना गलत बताया गया है. ऐसा करने से धन धानि होती है

मेहमानों के लिए

रोटी बनाते वक्त 2 रोटी मेहमान के लिए जरूर बनाएं. घर आया मेहमान कभी भी भूखा नहीं जाना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है

बासी आटा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी आटे को गूंथ कर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

बासी आटे से बनी रोटी खाने से पारिवार में क्लेश होता है और राहु भी खराब होता है

ज्यादा रोटियां

वास्तु के अनुसार, हमेशा 4 -5 रोटियां ज्यादा बनानी चाहिए. क्योंकि अगर अचानक से आपके घर कोई भूखा आ जाए तो आप उसे खाना खिला सकें.

VIEW ALL

Read Next Story